बादाम

बादाम (Almonds) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – बादाम

  • रात को भिगोये १०-१२ बादाम को छिल कर पीस लें एवं दूध में मिला कर अथवा उबाल कर पीयें – कुछ दिनों तक ऐसा करने पर दुबला शरीर भी बलिष्ठ हो जाता है

  • खून की कमी – ६ बादाम एवं २ छुहारे –रात को मिटतीं के कोरे बर्तन में भिगो दें – सुबह उनको महीन पीस ले – फिर उसमे ७० ग्राम मिश्री एवं ५० ग्राम मक्खन मिला कर या दूध में उबाल कर देने से रक्त-अल्पता यानी खून की कमी ठीक हो जाती है

  • स्मरण शक्ति – सात बादाम एवं १० ग्राम सौंफ को पीस कर आपस में मिला लें – लगभग डेढ़ महीने तक इसे रोज रात को गरम दूध के साथ लें – इससे स्मरण शक्ति बढ़ जाती है एवं मानसिक दुर्बलता भी कम होती है

  • बादाम का हलवा बना कर खाने से अथवा = काली मिर्च ५० ग्राम, बादाम १०० ग्राम एवं सौंफ १५० ग्राम लेकर ३०० ग्राम मिश्री में मिलाकर पाउडर बनालें – इसका १/२ से १ छोटा चम्मच सुबह शाम गरम दूध के साथ लेने से आँखों की अनेक बीमारियों जैसे कि – आँखों में पानी आना, आँखों का शीघ्र थक जाना, धुंध सी छा जाना, कम दिखाई देना आदि में लाभ मिलता है