लहशुन

लहशुन (Garlic) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – लहशुन

  • लहशुन के ४ दाने को एक कप पानी एवं एक कप दूध में तब तक उबालें जब तक की एक कप शेष न रह जाए – उसे छान कर पीने से cholestrol level कण्ट्रोल में रहता है

  • लकवा – २५ ग्राम लहशुन की छिली हुयी कलियों को बारीक पीस कर ५०० ग्राम गाय के दूध में पकाएं. फिर उसमे आवश्यकता अनुसार मिश्री मिला कर खीर की भाँती गाढ़ा कर लें. ठंडा होने पर रोगी व्यक्ति को खिलाएं- लगभग ४० दिनों तक सेवन करने से लकवा में पर्याप्त लाभ होता है

  • नमक मिलाकर लहशुन का रस पिलाने से पेट दर्द के रोगी को काफी आराम मिलता है

  • वात, गठिया, संधि स्थल आदि दर्द में लहशुन को पीस कर तिल के तेल में मिलाकर गरम करके मालिश करनी चाहिए.