मुलतानी मिटटी

मुलतानी मिटटी (Multan) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – मुलतानी मिटटी

  • १ छोटा चम्मच मुलतानी मिटटी को पानी में २४ घंटे तक भिगोयें एवं छान कर एक से दो सप्ताह तक पीने से नकसीर यानि की नाक से खून का आना बंद हो जाता है

  • मुलतानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए एवं उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा एवं साफ भी हो जाएगा.

  • एक कटोरी में चार छोटे चम्मच मुलतानी मिट्टी, ½ कप दही, आधा नींबू का रस एवं दो छोटे चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पैक को बना लें। नींबू रूसी की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। दही एवं शहद अच्छा पोषक है अतः बालों को काला एवं घना बनाने में मदद करता है। मुलतानी मिटटी एक्स्ट्रा moisture हटा कर scalp को साफ़ करती है. इस पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाकर तीस मिनट तक रख दें फिर शैंपू से धो लें – यह पैक बालों की किसी भी तरह की समस्या में try किया जा सकता है.