नीम्बू

नीम्बू (Lemon) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – नीम्बू

  • नीम्बू का रस एवं गुलाब जल बराबर मात्रा में मिलाकर कॉटन की मदद से फेस पर लगायें एवं आधे घंटे बाद धोएं – लगातार १ -२ महीने करने से कील मुहांसे, झुर्रियां एवं झाइयाँ इन सब में लाभ मिलता है

  • नीम्बू के रस को नारियल के तेल में मिला कर लगाना बालों का dandruff दूर होता है एवं साथ में alopecia areata में भी लाभ करता है

  • नीम्बू का रस, सरसों के तेल एवं सेंधा नमक मिलाकर दांतों पे मंजन करने से दांत मजबूत एवं साफ़ हो जाते हैं

  • जी मिचलाने पर काली मिर्च, काला नमक नीम्बू के साथ मिलाकर चूस लेने से जी का मिचलाना रुक जाता है. अरुचि यानि भूख ना लगने पर भी ऐसा करने से भूख खुल जाती है

  • सौंठ एवं अजवाइन को नीम्बू के रस में भिगो कर – छांव में सुखा कर – १/२ छोटा चम्मच दिन में दो बार लें – इससे अफारा (पेट फूलना) में आराम मिलता है