सेंधा नमक

सेंधा नमक (Rock Salt) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – सेंधा नमक

  • सेंधा नमक १ भाग को पिप्पली के दो भाग एवं हरड़ के चार भाग – के साथ पाउडर करके – १/४ से १/२ छोटा चम्मच शहद एवं नीम्बू के रस में मिलाकर लेने से एक से दो दिन में भयंकर हिचकी भी ठीक हो जाती है.

  • एक चुटकी सेंधा नमक को १/२ छोटा चम्मच अजवाइन के साथ लेने पर – पेट फूलना, गैस बनना एवं पेट दर्द में आराम देता है

  • सरसों के तेल में पिसा हुआ सेंधा नमक मिलाकर प्रतिदिन मंजन करने से दांतों का हिलना एवं उनकी जड़ों से खून निकलना बंद हो जाता है. दांत साफ़ एवं मजबूत हो जाते हैं.

  • कफज खांसी में सेंधा नमक की डली चूसते रहने से कफ ढीला होकर निकल जाता है एवं खांसी में राहत मिलती है

  • नमक और हल्दी के गर्म पानी में पैर रख कर बैठने से शरीर की थकान मिट जाती है एवं पैरों की सूजन भी उतर जाती है.