तेजपत्ता

तेजपत्ता (Bay Leaf) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – तेजपत्ता

  • सूखे तेजपत्ते को पीस कर उसका चूर्ण बना लें. इसका मंजन करने से दांतों का मैलापन समाप्त होकर दांत चमकने लगते हैं

  • नाक, मूंह या मल – मूत्र द्वार से रक्त स्त्राव होने पर पिसे हुए तेजपत्ते को एक गिलास ठन्डे जल में मिलाकर ३-३ घंटे बाद पियें, जल्दी ही आराम मिलेगा

  • तेजपत्ते को पीस कर सुरमा के समान महीन चूर्ण बना लें – इसे आँखों में लगाने से कम दिखाई देना, धुन्धला दिखाई देना जाला पड़ना आदि रोगों में लाभ होता है

  • तेजपत्ते को डंडी के साथ पीस कर चूर्ण बना लें. उसे सहने लायक गर्म करके माथे पर लेप करने से सर के दर्द में लाभ होता है