तिल

तिल (Sesame) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – तिल

  • बहुमुत्रता – गुड़ मे बने तिल के लड्डू खाने से अधिक पेशाब आना बंद हो जाता है

  • २ चममच तिल को कूट कर मिश्री मेले दूध के साथ लेने से पेट साफ़ होता है एवम कब्ज़ का नाश होता है

  • तिल के दो भाग एवं अजवाइन का एक भाग – दोनों को मिलाकर पीस लें – कुछ दिनों तक इसका सेवन करने से प्रमेह रोग नियंत्रण में आ जाता है

  • सूखी खांसी – यदि सर्दी के कारण सूखी खांसी होने की स्थिति में चार पांच छोटा चम्मच तिल एवं बराबर मात्रा में मिश्री मिलकर एक गिलास पानी में आधा पानी रहने तक उबालें – इसे प्रतिदिन सुबह, शाम एवं रात को पीने से लाभ मिलेगा

  • तिल का तेल गरम करके जोड़ों पर मालिश करने से जोड़ों के दर्द मे अराम देता है

  • तिल का तेल से शरीर की मालिश करने से शरीर की खुसकी दूर करता है एवम blood circulation theek karta है.

  • Til ke tel mein sendha namak milaakar chhati ki maalish karne par yah jamee balgam ko piglaa deta hai jisase yeah steam ityadi lene se asaani se baahar aa jaati hai