तुलसी

तुलसी (Holy Basil) – Remedies from Kitchen


Home Remedies through Kitchen Spices – तुलसी

  • तुलसी में anti-viral properties सिद्ध हो चुकी हैं, अतः किसी भी viral originकी बीमारी में इसका प्रयोग रस, काढ़ा य चाय इत्यादि में भरपूर मात्रा में करना चाहिए.

  • तुलसी के बीज को पीस कर पानी के साथ लेने पर रुका हुआ मासिक धर्म पुनः समय पर होने लगता है

  • तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर उसमे पीसा हुआ जीरा को गाय के दूध के साथ या तुलसी पत्ते के रस में बराबर मात्रा में शहद मिला कर देने से प्रदर रोग में लाभ होता है

  • सिर दर्द होने पर छाया में सुखाये हुए तुलसी के पत्तों को पीस कर सूंघें. तुलसी के ताजे पत्तों के रस में नीम्बू का रस समान मात्रा में मिला कर पीने से सिर दर्द दूर हो जाता है

  • यदि कान बहता हो या कान में सूखा दर्द होता हो तो तुलसी के पत्तों का रस गुनगुना करके कुछ दिनों तक कान में डालने से ठीक हो जाता है

  • तुलसी के पत्ते, काली मिर्च एवं सोंठ – इन तीनों का काढ़ा बना कर पीने से जुकाम में जल्दी राहत मिलती है.

  • १० ग्राम तुलसी के पत्तों के रस में ५ ग्राम शहद मिलकर पीने से हिचकी बंद हो जाती है.